उत्तराखंड | ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

Arrested

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र के जेंतनवाला के पास खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर ने सिपाही मनोज को बीते दिन रौंद दिया था और फिर फरार हो गया था। इसके बाद थाना कैंट में ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई थी। जिसके बाद आज ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र के जेंतनवाला के पास खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर ने सिपाही मनोज को बीते दिन रौंद दिया था और फिर फरार हो गया था। इसके बाद थाना कैंट में ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई थी। जिसके बाद आज ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

बीते दिन ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शमीम है। हालांकि इस जानलेवा हमले में अभी तीन आरोपित अभियुक्त फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश अब भी जारी है।

डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के मुताबिक कैंट सिपाही मनोज पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाला गिरफ्तार अभियुक्त शमीम उर्फ छोटू पुत्र शमशाद थाना प्रेम नगर के आमवाला मस्जिद इलाके का रहने वाला है। अभियुक्त का ट्रैक्टर जिससे वह नून नदी से पत्थर का अवैध खनन कर रहा था उसे सीज कर दिया गया है।

इस मामले में अभी भी गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त के आरोपित भाई वसीम उर्फ गादड़,अर्सलान और सोहेल पुत्र शमशाद फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। इसके साथ ही डीआईजी ने कहा की इस मामले में आरोपित लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub