उत्तराखंड | कुट्टू का आटा खाने से 60 लोगों की हालत बिगड़ी,मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कुट्टू का आटा खाने से 60 लोगों की हालत बिगड़ी,मचा हड़कंप

hos


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरआत हो चुकी है। बता दें कई लोग नवरात्रि में व्रत को खोलने के लिए कुट्टू का आटा से बने पकवान खाते है। शुक्रवार को ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में 60 लोगों की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ऋषिकेश में रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कलां हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने के बाद 35 लोगों की हालत बिगड़ गई है। कुट्टू का आटा खाने के बाद उन्हें तेज सिरदर्द, उल्टी, मतली और दस्त की शिकायत होने लगी

आनन फानन बीमारों को ऋषिकेश में हरिपुर कलां स्थित निजी अस्पताल और पीएचसी रायवाला में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत अभी स्थिर है। वही हरिद्वार में 20 और रुड़की में 5 लोगों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया गया कि लोगों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था। घटना की जानकारी मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत शहर में कुट्टू के आटे के सैंपल भरने शुरू कर दिए हैं। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे