उत्तराखंड | कल होगी बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, जानिए क्या होगा ?

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कल होगी बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, जानिए क्या होगा ?

CM BJP

शनिवार को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने को कहा गया है। मतलब साफ है कि शनिवार को विधानमंडल दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय हो जाएगा।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बहुत बड़ी ख़बर है। शनिवार को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने को कहा गया है।

बीजेपी आलाकमान ने नरेंद्र सिंह तोमर को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में उत्तराखंड भेजा है और उनकी मौजूदगी में बैठक होगी। मतलब साफ है कि शनिवार को विधानमंडल दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय हो जाएगा।

कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री ? सबसे बड़ा सवाल ये है कि तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा होने पर राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। माना जा रहा है कि अगला सीएम कुमाऊं मंडल से होगा। सीएम की रेस में बिशन सिंह चुफाल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। इसके साथ ही सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी भी सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं। हालांकि सीएम के नाम पर फैसला बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में ही होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub