उत्तराखंड | सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, जानिए यहां

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, जानिए यहां

Dhami

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आठ जनवरी को आयोजित हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त की गई थी। अब 12 फरवरी को परीक्षा कराई जानी है और उससे पहले सरकार ने ना केवल उत्तराखंड बल्कि बाहरी अभ्यर्थियों को भी तोहफा दिया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आठ जनवरी को आयोजित हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त की गई थी। अब 12 फरवरी को परीक्षा कराई जानी है और उससे पहले सरकार ने ना केवल उत्तराखंड बल्कि बाहरी अभ्यर्थियों को भी तोहफा दिया है।

दरसअल लेखपाल भर्ती परीक्षा में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को भी मुफ्त बस सेवा का लाभ मिलेगा। दरअसल 09 से 12 फरवरी तक और लौटते समय 12 से 15 फरवरी तक प्रवेश-पत्र के आधार पर परीक्षा के दिन परिवहन निगम की साधारण बसों में सरकार ने पहले उत्तराखंड के छात्रों को ये सुविधा दी थी। अब मुफ्त यात्रा की अवधि बढ़ाई गई है। साथ ही दूसरे राज्य से आने वाले अभ्यर्थी भी अब उत्तराखंड की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

गौरतलब है कि अब पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को लाभ होगा, जिन्हें परीक्षा स्थल वाले शहर तक पहुंचने के लिए एक से दो दिन का समय लगता है। शुक्रवार को इस आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया गया है। निगम महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि मुफ्त यात्रा की सुविधा नौ फरवरी से 15 फरवरी तक मान्य होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे