उत्तराखंड | पिकनिक मनाने गए थे तीन दोस्त, हाथी ने एक युवक को पटककर मार डाला

देहरादून में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक को हाथी ने पटककर मार डाला। युवक के अन्य दो साथियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक को हाथी ने पटककर मार डाला। युवक के अन्य दो साथियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार क्लेमेंटटाउन निवासी साबाज, मनीष, नुक्का रविवार को सौड़ा सरोलीके गुलरखाला के जंगल में पिकनिक मनाने गए थे। अचानक जंगल में 6 हाथियों का झुंड उनकी ओर आया। हाथियों को देख वह भागने लगे।
दो दोस्त एक ओर भागे जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागा और झाडिय़ों में छिप गया। तभी एक हाथी ने उसे निकाला और जमीन पर पटक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे