उत्तराखंड | लगातार दूसरे साल तबादला सत्र शून्य घोषित, जारी हुआ आदेश

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | लगातार दूसरे साल तबादला सत्र शून्य घोषित, जारी हुआ आदेश

transfer

कोरना वायरस संक्रमण के चलते लगातार दूसरे साल उत्तराखंड सरकार ने तबादला सत्र शून्य घोषित कर दिया। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। 


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरना वायरस संक्रमण के चलते लगातार दूसरे साल उत्तराखंड सरकार ने तबादला सत्र शून्य घोषित कर दिया। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। 

कार्मिक विभाग ने 19 फरवरी को प्रत्येक संवर्ग में 10 प्रतिशत अथवा चुनावी आचार संहिता के अनुसार तबादले करने के आदेश दिए थे। विभागीय स्तर तबादला प्रक्रिया आरंभ हो गई थी।

शासनादेश में कहा गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसके चलते राज्य के अधिकांश जिलों में कोविड कर्फ्यू की स्थिति है। इन परिस्थितियों में राज्य की आर्थिक गतिविधियां बंद होने से राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसी दशा में कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा आदि करने से संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी।

आदेश के मुताबिक, चुनाव आचार संहिता व प्रशासनिक कारणों को छोड़कर वर्तमान स्थानांतरण सत्र शून्य रहेगा। विशेष परिस्थितियों में ही तबादले हो सकेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।

आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण अधिनियम के तहत अधिकारी व कर्मचारी अथवा विभाग को किसी प्रकार की कठिनाई के निराकरण के लिए औचित्यपूर्ण प्रस्ताव स्थानांतरण समिति को कार्मिक विभाग के माध्यम से भेजे जा सकेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे