उत्तराखंड परिवहन निगम को मिली 130 नवीनतम BS-06 मॉडल की बसें, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड परिवहन निगम को मिली 130 नवीनतम BS-06 मॉडल की बसें, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

Bus

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित रूप से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण साबित होंगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवारको ISBT, देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम की 130 नवीनतम BS-06 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित रूप से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण साबित होंगी। हमारा संकल्प राज्य के सुदूर गाँवों को बेहतर सड़कों और आधुनिक परिवहन तंत्र से जोड़ना है।

धामी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को सुदृढ़ बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनके परिणामस्वरूप आज निगम घाटे से उबरकर मुनाफे की ओर अग्रसर है। हमारा उद्देश्य इस सफलता को आगे भी बनाए रखना है, ताकि उत्तराखण्ड  का परिवहन ढांचा और अधिक सुदृढ़ एवं उन्नत बन सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे