उत्तराखंड- यहां देखते ही देखते एक स्कूटी सहित दो कार बनी आग का गोला,मचा हड़कंप
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नटराज मार्ग पर एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई।
घटना गुरुवार दोपहर की है। एक स्कूटी सवार नटराज की ओर जा रहा था। तभी अचानक उसकी चलती स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान तो बचा ली लेकिन जलती स्कूटी सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई। जिससे दोनों कारों ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते दोनों कार आग का गोला बन गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल और फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्कूटी और दोनों कारों पर लगी आग को बुझाया। जब तक आग बुझी तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो चुके थे। घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि एक कार के ड्राइवर का पैर भी झुलस गया है। जिसे अस्पताल भेजा गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे