उत्तराखंड - स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी पांचवी की दो छात्राएं, पुलिस को इस हालत में मिली

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी पांचवी की दो छात्राएं, पुलिस को इस हालत में मिली

5555555555555555


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां राजपुर रोड स्थित एक स्कूल से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वालीं दो छात्राएं छुट्टी के बाद गार्ड को चकमा देकर फरार हो गई। 

जिसके बाद आनन-फानन में दोनों किशोरी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। डालनवाला थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और हुलिए के आधार पर तलाश की तो दोनों तीन घंटे बाद धर्मपुर से मिल गईं। 

 

मिली जानकारी के अनुसार बच्चियां जिनकी उम्र क्रमशः 10 साल और 12 साल थीराजपुर रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती थी। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे छुट्टी हो गई थी। बच्चियां घर नहीं पहुंचीं तो बच्चियों को स्कूल लेने पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की। स्कूल के गार्ड से पूछताछ की तो गार्ड ने कोई जवाब नहीं दिया। परिजनों की काफी तलाश के बाद भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बच्चियां स्कूल से तेजी से निकलकर घंटाघर की ओर जाती दिखीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और हुलिए के आधार पर दोनों तीन घंटे बाद धर्मपुर से बरामद कर लिया।

 

दोनों बरामद बच्चियों के द्वारा अपने स्कूल की यूनिफॉर्म बदल कर प्राइवेट कपडे पहन लिए गए थे, ताकि कोई उन्हें पहचान ना ले। दोनों ने पहले दिन से ही योजना बनाकर घर से  चलते समय स्कूल बैग में काफ़ी प्राइवेट कपड़े और जूते सैंडिल आदि रख लिए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद परेड ग्राउंड के निकट सुलभ शौचालय के अंदर जाकर दोनों ने अपने कपड़े बदल लिए थे।पुलिस बच्चियों को बाल मित्र थाना लेकर पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों बच्चियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके परिजन उन्हें मारते पीटते हैं, जिस कारण से दोनों ने एक दिन पहले ही स्कूल में घर छोड़कर हरिद्वार जाकर रहने का प्लानबनाया था । पुलिस ने दोनों की काउंसिलिंग कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे