उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा - बस और लोडर की जोरदार भिड़ंत, बच्चा समेत दो की मौत, कई घायल

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस और लोडिंग वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बस पलट गई। इस हादसे में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों के घायल होने की सूचना भी है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार दोपहर को शिमला बाइपास के सिंहनीवाला में हुआ। बताया जा रहा है कि बस आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही थी। बस की सामने आ रहे लोडिंग वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। हादसे में एक बच्चा समेत दो की मौत हो गई
इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया। घायलों में स्कूली बच्चे ज्यादा बताए जा रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे