उत्तराखंड- कांवड़ लेकर लौट रहे तीन किशोरों को पिकअप ने मारी टक्कर , दो की मौत, एक गंभीर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- कांवड़ लेकर लौट रहे तीन किशोरों को पिकअप ने मारी टक्कर , दो की मौत, एक गंभीर

accident


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की के झबरेड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

झबरेड़ा के लखनौता चौराहे पर कांवड़ लेकर लौट रहे तीन किशोरों को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मृतकों की पहचान हर्ष (16) और अस्मित (15) के रूप में हुई है,

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात हुआ, जब तीनों कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 16 वर्षीय हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय अस्मित की उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीसरे घायल किशोर को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे