उत्तराखंड- मॉर्निंग वॉक कर रहे दो लोगों कोअज्ञात वाहन ने कुचला, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- मॉर्निंग वॉक कर रहे दो लोगों कोअज्ञात वाहन ने कुचला, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

accident


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में सोमवार सुबह एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जौलीग्रांट के पास हाईवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कोटी भानियावाला निवासी 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह और 65 वर्षीय गणपति पुत्र दलपति निवासी अठुरवाला के रूप में हुई है। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद से दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे