उत्तराखंड- मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते हुई दोस्ती, युवक से मिलने घर से भाग गईं दो सगी बहनें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते हुई दोस्ती, युवक से मिलने घर से भाग गईं दो सगी बहनें

Mobile


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आज के आधुनिक दौर में मोबाइल फोन व इंटरनेट का बोलबाला है । ऐसे में बच्चे व युवा परंपरागत खेलों से दूरी बना कर मोबाइल और लैपटॉप में ऑनलाइन गेमिंग में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

 

ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। यहां दो सगी बहनें खेल खेल में असम तक पहुंच गई है। मामले का खुलासा होने पर देहरादून पुलिस ने दोनों बहनों को असम से सकुशल बरामद कर उनके माता पिता के सुपुद्र कर दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक  22 फरवरी को नेहरू कॉलोनी में रहने वाले परिवार ने पुलिस में बेटियों के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज की और युवतियों की बरामदगी के लिए टीम गठित की। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से दोनों युवतियों के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि दोनों बहनें असम में हैं।

इसके बाद तत्काल टीम को युवतियों की सकुशल बरामदगी के लिए असम रवाना किया गया। यहां दोनों बहनों को सिलीगुड़ी के होटल से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वह अपने मोबाइल पर लीजेंड गेम खेलती हैं। फोन में गेम खेलने के दौरान बड़ी बहन की असम के एक युवक से दोस्ती हो गई थी। युवती उस युवक से मिलना चाहती थी, इसके लिए वो परिजनों को बिना बताए अपनी नाबालिग छोटी बहन को साथ लेकर असम पहुंच गई। बहरहाल पुलिस ने काउंसलिंग के बाद दोनों युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे