उत्तराखंड- अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, एक को बचाया

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, एक को बचाया

river


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। शिवरात्रि पर श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी में डूबने से गढ़वाल विश्वविद्यालय के  दो छात्रों की मौत हो गई।  जबकि उनका एक साथी किसी तरह बच गया। बेहोशी की हालत में उसे तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी बुधवार दोपहर चार छात्र चौरास क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे अलकनंदा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। सूचना पाकर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चला कर तीनों डूबे छात्रों को नदी से बाहर निकाला गया। तीनों को तुरंत बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भर्ती कराया गया। जिसमें से दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीसरे युवक को बचा लिया गया।

बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों छात्र बिहार के मुजफ्फपुर जिले के रहने वाले है। दोनों गढ़वाल विवि में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे.। वहीं जिस छात्र को सकुशल बचाया गया है, वह बीफार्मा का स्टूडेंट है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे