उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा- तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा- तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

accident


 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के डोईवाला से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। ‌हरिद्वार - देहरादून हाईवे पर यू टर्न माजरी चौक के पास हरिद्वार की ओर से आ रही कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 10:30 बजे बाइक सवार दो लोग माजरी ग्रांट चौक हरिद्वार हाईवे पर यू टर्न लेते हुए फतेहपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से तेज गति से आई कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी की दोनों लोग छिटक कर सड़क पर जा गिरे। टक्कर लगने पर एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

 

मृतकों की पहचान वीरम पाल (45) पुत्र नाथूराम निवासी फतेहपुर और हरीश राम (48) पुत्र हयात राम निवासी श्रीकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। दोनों शव पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। कोतवाल गुंसाई ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर लालतप्पड़ चौकी में खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे