उत्तराखंड | सितंबर में जारी रहेगा मौसम का कहर, अगले 4 दिन इन जिलों में तबाही मचा सकती है बारिश!

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सितंबर में जारी रहेगा मौसम का कहर, अगले 4 दिन इन जिलों में तबाही मचा सकती है बारिश!

rain

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखी जा सकती है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश के बाद सितंबर में भी झमाझम बारिश करने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अगस्त में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी बारिश हुई, जो 2001 के बाद से अगस्त में दूसरी सर्वाधिक वर्षा है।

मौसम विभाग ने कहा कि भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है। हालांकि, दक्षिणी प्रायद्वीप के कई भागों, उत्तरी बिहार और उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है।

सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, देश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है। इस अवधि में लंबी अवधि के औसत से 109 प्रतिशत अधिक 167.9 मिमी वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। इन क्षेत्रों में बाढ़ आने की भी आशंका है।

उत्तराखंड में भी जमकर होगी बारिश

उत्तराखंड में एकबार फिर जोरदार बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 4 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD ने 4 सितंबर तक उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखी जा सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि 2 सितंबर को भी मौसम खराब रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार हैं। खासकर चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में जोरदार बारिश देखी जा सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे