उत्तराखंड | PM मोदी ने हाथ पकड़कर धामी को क्यों रोका ? आपने देखा ये वीडियो

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | PM मोदी ने हाथ पकड़कर धामी को क्यों रोका ? आपने देखा ये वीडियो

Dhami Modi

दरअसल मंच पर प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठे हुए थे और जब सीएम धामी अपने भाषण के लिए शिष्टाचार का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी के पीछे से पोडियम की तरफ जाने लगे तो अचानक पीएम मोदी ने धामी का हाथ पकड़कर उन्हें रोक दिया।


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां पहाड़ी में अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों का दिल जीत लिया तो वहीं कांग्रेस पर जमकर वार किया। इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने एक ऐसा काम किया, जिसने सबका ध्यान खींचा। पीएम मोदी का ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

दरअसल मंच पर प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठे हुए थे और जब सीएम धामी अपने भाषण के लिए शिष्टाचार का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी के पीछे से पोडियम की तरफ जाने लगे तो अचानक पीएम मोदी ने धामी का हाथ पकड़कर उन्हें रोक दिया।


 

इसके बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को अपने सामने से पोडियम की तरफ जाने के लिए इशारा किया, जिसके बाद धामी पीएम मोदी के सामने से ही पोडियम की तरफ गए और फिर अपने भाषण शुरु किया। 

इसी तरह पीलीभीत में भी बीजेपी की चुनावी रैली में जब यूपी के सीएम योगी ने पोडियम तक जाने के लिए पीछे का रास्ता लिया था तो पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ का हाथ पक़कर उन्हें रोका और अपने सामने से जाने के लिए कहा। पीएम मोदी के इस व्यवहार की हर तरफ लोगों ने सराहना की थी। ठीक इसी तरह उत्तराखंड में भी पीएम मोदी की इस विनम्रता की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे