उत्तराखंड - हादसे का शिकार हुआ शादी समारोह से लौट रहा परिवार, पत्नी और बेटी की मौत, पिता व दो बेटे घायल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में धर्मावाला के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बाइक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला समेत छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जबकि पति और बेटा घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर का रहने वाला परिवार समेत पहाड़ी गली विकासनगर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। बृहस्पतिवार की शाम को वह बाइक पर सवार होकर छुटमलपुर लौट रहा था। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में धर्मावाला के पास बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया।इसी दौरान ये हादसा हो गया। बाइक में उसके साथ पत्नी गुलिस्ता प्रवीन (36), बेटी अलफीसा (6), बेटा असद (5), मोहम्मद शाद (2) सवार थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 से सभी घायलों को उप जिला अस्पताल विकासनगर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गुलिस्ता प्रवीन और अलफीसा को मृत घोषित कर दिया। इरशाद और असद को प्राथमिक उपचार के बाद दून रेफर कर दिया। जबकि दो साल के बेटे को हल्की चोट आई है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि ट्रक के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे