उत्तराखंड- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या,जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या,जानें पूरा मामला

murder


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के पटेलनगर थाना  क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

 

कोतवाली पटेल नगर पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की। हत्या के बाद पति की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई सुमित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसकी पत्नी और आरोपी को हिरासत में ले लिया है

 

पुलिस को 16 दिसंबर को महंत इंद्रेश अस्पताल से एक डेथ मेमो कोतवाली पटेल नगर को मिला था. शव के पंचायतनामा की कार्रवाई के दौरान मृतक के गले में निशान और कानों से खून का आना पाया गया, जिससे मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाए जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के संबंध में मृतक की हत्या किए जाने के संदेह के मद्देनजर मृतक के भाई सुमित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया.

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा मृतक के परिजनों व आस पास के लोगो से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए संदिग्ध लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई।

मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ में मृतक की पत्नी सरिता तथा मृतक के चचेरे भाई अनुज कुमार के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी पुलिस को मिली, जिस पर मृतक की पत्नी तथा उसके चचेरे भाई अनुज कुमार को पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उनके सख्ती से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा मृतक का चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशान देही पर मृतक के घर से घटना में प्रयुक्त की गई चुन्नी बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्त अनुज द्वारा बताया गया कि वह यूपीसीएल में संविदा पर लाईन मैन का कार्य करता है, तथा वर्तमान में आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर मे नियुक्त है। वह वर्ष 2017 में गांव से अपने चचेरे भाई प्रविंद्र के पास देहरादून आया था तथा वर्ष 2020-2021 में उसके द्वारा निरंजरनपुर से आईआईटी की थी। इस दौरान उसका व प्रविन्द की पत्नी सरिता का आपस में प्रेम प्रंसग शुरु हो गया, इस बात का प्रविन्द को पता चलने पर उनके बीच आपस मे विवाद हो गया तथा अभियुक्त उसके घर से चला गया। घर छोड़कर जाने के बाद भी अभियुक्त तथा म्रतक की पत्नी आपस में मिलते जुलते रहते थे व फोन पर लगतार एक दूसरे के संपर्क में थे। कुछ समय बाद अभियुक्त म्रतक के घर के पास ही अलग कमरा लेकर रहना लगा तथा एक वर्ष पूर्व वह मृतक के घर के बगल में सोनू के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने लगा। दोनों घर अगल बगल में होने के कारण अभियुक्त अकसर मौका पाकर मृतक की पत्नी से मिलने जाया करता था। मृतक की पत्नी तथा अभियुक्त एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, जिसके लिए दोनो ने मृतक प्रविन्द को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

प्रविंद्र रोज की तरह रविवार रात को घर पहुंचा था। रात में खाना खाने के बाद वह गहरी नींद में सो गया। प्रविंद्र नशे में था इसलिए वह गहरी नींद में सोया हुआ था। इसके बाद सरिता ने अनुज को फोन कर घर पर बुलाया। आरोपी अनुज अपनी बाइक से प्रविंद्र के घर की ओर निकला तो उसने देखा कि मोहल्ले में रोशनी हो रखी थी इसलिए अभियुक्त द्वारा पहचाने जाने के डर से मोहल्ले के ट्रांसफर की OCB बन्द कर दी, जिससे मोहल्ले की लाइट चली गई। उसके बाद अभियुक्त सीधे प्रविन्द के घर पहुँचा, जहाँ मृतक प्रविन्द बच्चो के साथ सो रहा था। इस दौरान मृतक की पत्नी सरिता बच्चों को उठाकर ऊपर वाले कमरे में ले गयी तथा बच्चों को ऊपर वाले कमरे में छोडकर नीचे आ गयी। प्रविन्द काफी नशें में धुत था जिसका फायदा उठाकर अभियुक्त ने दरवाजे के पीछे टंगी चुन्नी से उसका गला दबा दिया, मृतक द्वारा खुद को छुडाने का प्रयास करने पर अभियुक्त तथा मृतक की पत्नी ने उसके सिर को कई बार बैड के सिराने पर पटका, जिससे वह अचेत हो गया, उसके बाद दोनों अभियुक्तों ने चुन्नी से मृतक का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद अभियुक्त मौके से वापस ट्रान्सपोर्ट नगर बिजली घर में आ गया

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे