उत्तराखंड- पिज्जा खिलाने के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में युवती के साथ एक ट्रेक्टर चालक ने पिज्जा में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाने के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी तहरीर के अनुसार पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी लोगो के घरों में कामकाज करती है। रविवार की रात को वह किसी के घर से रात 10 बजे काम करके अपने घर लौट रही थी,कि नेहरू कॉलोनी निवासी रामबाबू (ट्रेक्टर चालक)उसे बहला फुसलाकर पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया।उसने पिज्जा में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बेटी ने घर लौटने पर सारी घटना मां को बताई।जिसके बाद मां ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे