उत्तराखंड- मंदिर जा रही महिला पर दो रोटवीलर कुत्तों ने किया हमला, हालत गंभीर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- मंदिर जा रही महिला पर दो रोटवीलर कुत्तों ने किया हमला, हालत गंभीर

dog

राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन में रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन में रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया

पुलिस को दी तहरीर में उमंग निर्वाल निवासी किशनपुर, जाखन ने बताया कि उनकी माता कौशल्या देवी उम्र 75 वर्ष नियमित रूप से सुबह 4 बजे मंदिर जाती है। रविवार को वह प्रतिदिन की तरह सुबह चार बजे घर से मंदिर के लिए निकली।  इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद जैद के दो रॉटविलर नस्ल के कुत्तों ने अपने घर की दीवार फांदकर महिला पर हमला कर दिया. इस दौरान महिला की चीख  सुन लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और महिला को कुत्तों के चंगुल से बचाया.

 

 कौशल्या देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है पीड़िता के बेटे ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि कुत्ते पहले भी मालिक की लापरवाही के कारण कई व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं. गली मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कुत्तों के मालिक ने अनदेखा कर दिया

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे