उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी कार, एक महिला की मौत

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। विकासनगर की शक्ति नहर में एक कार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गईनहर में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कार में पांच लोग सवार थे। ये सभी ढकरानी की ओर जा रहे थे इसी दौरान अनियंत्रित होकर कार भीमावाला पुल के पास शक्ति नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। किसी तरह चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया हालांकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे