उत्तराखंड- नहाने के दौरान गंगा में डूबा युवक, रेस्क्यू अभियान जारी
ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ) रक्षाबंधन के दिन दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आया हरियाणा का युवक मुनि की रेती के तपोवन क्षेत्र में गंगा में डूब गया। पुलिस व एसडीआरएफ ने युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी दो युवक 19 अगस्त को घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे. दोनों युवक मुनि की रेती क्षेत्र के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर नहाने के लिए रुके थे. नहाने के दौरान आनंद शर्मा (25) निवासी पानीपत नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया. इस दौरान उसके दोस्त ने बचाव के लिए मदद मांगी.
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में सर्चिंग अभियान शुरू किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे