उत्तराखंड- युवक को बीच सड़क में चारपाई में लेटकर रील बनाना पड़ गया भारी,जानें पूरा मामला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आजकल .युवाओं को सेल्फी लेना और इंस्टाग्राम रील्स बनाना काफी चलन में है । हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से अपनी वीडियो क्रिएट करता है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करता है ताकि वो वायरल हो सके और उनके फॉलोवर्स बढ़ जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्ही रील्स की वजह से वो अपनी जान गंवा देते हैं।
ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। सोशल मीडिया पर बीच सड़क में चारपाई में लेटकर युवक को रील बनाना भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद देहरादून पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वायरल वीडियो शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बीच सड़क में चारपाई में लेटा हुआ है। जिस वजह से यातायात अवरुद्ध होने के साथ-साथ युवक अपनी जान को जोखिम में डाल रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पटेलनगर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवकों की पहचान गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी मेहुवाला के रूप में हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे