उत्तराखंड - युवक ने गंगा में लगाई छलांग, कूदने से पहले घरवालों को किया था ये मैसेज
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश में मंगलवार की रात एक युवक ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी ।आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर जल पुलिस की टीम को बुलाया गया। उसका कुछ पता नहीं लग सका है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान गौतम अरोड़ा 21 वर्ष पुत्र दिलीप अरोड़ा निवासी मनीराम मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई है। युवक देहरादून स्थित उत्तराखंड की एक बड़ी निजी यूनिवर्सिटी का छात्र है।
जानकारी के अनुसार, गौतम अरोड़ा(20) पुत्र दलीप अरोड़ा मनीराम मार्ग, ऋषिकेश ने 72 सीढ़ी पर गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार उसने अपने मोबाइल के जरिए भाई को यह मैसेज भेजा कि 'मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। उसने मैसेज कर मोबाइल मंदिर के बाहर रख दिया और गंगा में कूद गया। वहीं एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर घटनास्थल और उसके आसपास छात्र को को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे