उत्तराखंड मे मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में बारिश -बर्फबारी के आसार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड मे मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में बारिश -बर्फबारी के आसार

rain


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। पहाड़ से लेकर मैदान तक दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे।

 ऊंंचाई वाले इलाकों केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब समेत पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। ठंडी हवाएं चलने से ठंड में इजाफा हुआ है। लोग मोटे गर्म कपड़े पहने नजर आए।

 

कई शहरों में तापमान में कमी दर्ज की गई। दो दिन के भीतर तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

 

मौसम विभाग के मुताबिकअगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में कोहरा छा सकता है जबकि दून में बादल छाए रहेंगे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे