उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से अपने तेवर दिखाने लगा है । मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिन के लिए उमस भरी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में 12 व 13 जून को लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है
इस दौरान देहरादून, यूएस नगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, अल्मोड़ा के अधिकांश जगहों में उमस भरी गर्मी व गर्म हवाएं चलने के आसार है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में इस बार मानसून दस दिन की देरी से 25 जून तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही उत्तराखंड में इस बार सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक वर्षा का अनुमान है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे