उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है
मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 20 मई को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के अनेक स्थानों में व शेष जनपदों के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।.कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती है।
नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है।मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में भारी बारिश के साथ मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे