उत्तराखंड में अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से ठंड ने दस्तक दे दी है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 7 और न्यूनतम में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में घना कोहरा होने की संभावना व्यक्त की है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे