उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी!
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) इस सीजन बारिश और बर्फबारी न होने के कारण उत्तराखंड में सूखी ठंड ने मैदान से लेकर पहाड़ तक जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड और पाले ने आम लोगों की दिनचर्या कठिन कर दी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीतलहर ने परेशानी बढ़ा दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार से राज्य के पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में 3,400 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
हालांकि, राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का प्रभाव बना रह सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, साथ ही कुछ इलाकों में शीतलहर और शीत दिवस जैसी स्थिति भी बन सकती है।
इसके अलावा नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जिलों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय यात्रा में सावधानी बरतने, वाहन धीरे चलाने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






