उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट - इन जिलों में आज भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। सोमवार को प्रदेश में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद कई क्षेत्रों में करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली, जबकि गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें भी पड़ीं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। सोमवार को प्रदेश में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद कई क्षेत्रों में करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली, जबकि गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें भी पड़ीं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना जताई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे