उत्तराखंड में रहम के मूड में नहीं मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल गड़बड़ ही रहने की उम्मीद है। सोमवार को जहां राजधानी देहरादून, पहाड़ों की रानी मसूरी और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हो रही है तो कई इलाकों में बूंदाबादी हुई है
वहीं, मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे