उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शनिवार को मौसम ने करवट बदली है। सुबह से ही प्रदेश के मैदानी जनपदों में बादल छाए रहे। देहरादून और मसूरी सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई जिससे शाम के समय तापमान में गिरावट आई।
चारों धाम सहित हेमकुंड साहिब और औली की पहाड़ियों की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। बर्फबारी का लुक उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच जनपदों में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात की संमभावना हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्रों में भारी हिमपात और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गरज- चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे