उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मौसम ने करवट बदली है। पर्वतीय जिलों में बरसात के साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है। मौसम विभाग ने 16 से 18 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। देहरादून में भी बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। शेष जनपदों के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है। पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। जिसकों लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे