उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज - इन जिलों में आज भी होगी झमाझम बारिश

उत्तराखंड में दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों ने राहत महसूस की। ताममान में भी गिरावट दर्ज की गई।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों ने राहत महसूस की। ताममान में भी गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून सहित आसपास की इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे । वही मौदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 7 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 4 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर हल्की बर्फबारी के भी आसार है। देहरादून सहित आसपास की इलाकों में आंशिक बादल छाने और हल्की बौछार के आसार हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे