उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 दिन बारिश की संभावना
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल गया है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ पड़ोसी राज्य पंजाब से होकर गुजर रहा है। इसका प्रभाव उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 24 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम के करवट लेने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को एक बार फिर मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 28 फरवरी के बाद दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते एक बार फिर गर्मी का दौर देखने को मिलेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे