उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हुई है। चटक धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की अपडेट दी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। मौसम का मिजाज बदलने के बाद कुछ हद तक तेज गर्मी से राहत मिलेगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे