उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीते कुछ दिनों केदारनाथ व बदरीनाथ में हुई से प्रदेशभर के तापमान में बदलाव दिख रहा है। पर्वतीय जिलों में सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है। जबकि, रात के न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक 15 एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 15, 16, 17 और 18 अक्टूबर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है वही अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संम्भावना जताई गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे