उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट!

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में ठंड का कहर कम नहीं हो रहा है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा समस्या बना हुआ हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है।
सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का तापमान 21.4 और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 13.6 न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.0 और न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे