उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं,अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में चोटियों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है । अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतर जगहों पर 29 और 30 मार्च को बिजली और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे