उत्तराखंड में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश!

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मई महीने के शुरुआती दो सप्ताह में बारिश और ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने से गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम खुलने के बाद अब गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। 16 मई को एक बार फिर प्रदेश भर में मौसम बदलने की उम्मीद है।
प्रदेश में मई तक महीने में अब तक सामान्य से तीन गुना अधिक बारिश हुई है। सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.2 और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया ।
।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे