उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 दिन आंधी -तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट दल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 से 12 जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट दल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 से 12 जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 9 और 10 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है। 10 से 12 जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की भी संभावना है जिसे लेकर मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। हिदायत देते हुए कहा कि मौसम खराब और तेज झोंकेदार हवाएं चलने के दौरान खुले स्थान की बजाए पक्के मकान में रहें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे