उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आंधी -तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है। चटख धूप से भीषण गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसम करवट ले सकता है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने 13 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। जिसके चलते 10 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़ उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं बिजली चमकने की भी संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 11 जून से 13 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ झोंकेदार और झक्कड़ हवाएं चलने ओलावृष्टि गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है जिसको लेकर तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
जिसे लेकर मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। हिदायत देते हुए कहा कि मौसम खराब और तेज झोंकेदार हवाएं चलने के दौरान खुले स्थान की बजाए पक्के मकान में रहें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे