उत्तराखंड में इस दिन से फिर बदलेगा का मौसम, आंधी- बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पांच मई से एक बार फिर मौसम बदल सकता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश गरज चमक के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड में पांच मई से मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में आंधी के साथ-साथ कहीं-कहीं रिमझिम बौछारें भी पड़ सकती है। जबकि पहाड़ी इलाकों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।कुमाऊं मंडल में भी कई जगहों में बारिश हो सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे