उत्तराखंड में इस दिन से फिर करवट लेगा मौसम, होगी बारिश - बर्फबारी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दिनों राज्य में बारिश और बर्फबारी से शीतलहर चलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक में ठिठुरन बढ़ गई है।पहाड़ी इलाकों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। । हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने के आसार है।
27 दिसंबर से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। 28 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी और ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना है। वही 29 दिसंबर को भी राज्य भर में बारिश की संभावना जताई गई है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। सर्द हवाएं लोगों की दुश्वारियां बढ़ा सकती हैं
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे