उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और दिनभर धूप और बादलों की आंख में चोली चलती रही। बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। शाम के समय ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई। जिससे अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना जताई है। चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।
सोमवार को हल्की हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। दून में अधिकतम तापमान में 24 घंटे के भीतर तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। वहीं, ठंड का असर देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे