उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी!

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटक धूप खिलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का असर अभी भी बना हुआ है
मौसम विभाग के अनुसार,फरवरी के अंत में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 25 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं
वहीू 26 फरवरी को चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होने के आसार हैं। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे