उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीते एक फरवरी को हुई बारिश-बर्फबारी के बाद शुक्रवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ रहा। ज्यादातर हिस्सों में दिन भर धूप चटक खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार शाम से एक बार फिर मौसम के फिर से करवट लेने के आसार हैं। मैदानी जिलों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार कुछ पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में ओलावृष्टि व बारिश की संभावना है। पांच फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे