उत्तराखंड में आज फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश, आंधी तूफन, बिजली चमकने की चेतावनी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने के बाद लोगों कों उमस से राहत मिली।
देहरादून और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं बौछारें और ओलावृष्टि हुई। बारिश के चलते जंगलो में धधक रही आग से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, देहरादून,पौड़ीगढ़वाल,पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा और चंपावत में बिजली चमकने , गरज के साथ बारिश हो सकती है.। निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे