उत्तराखंड में बदलेगा मौसम - बारिश, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर अलर्ट
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बीते दिनों कई जिलों में हुई बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को पर्वतीय जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ बिजली चमकने को लेकरचेतावनी जारी की गई है।
इस दौरान सतही हवाएं चल सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ चलने के आसार हैं। देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे